Home About Online Bookings Contact Gallery
mahendipurbalaji
mahendipurbalaji

श्री बालाजी महाराज मंदिर, घाटा मेहंदीपुर, दौसा(राजस्थान)


  • दिव्य शक्ति का वास
  • धार्मिक व अध्यात्मिक चेतना का केंद्र
  • कर्मयोग का प्रेरक तीर्थ
  • समाज सेवा का प्रमुख केंद्र

श्री बालाजी मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है| यहां लगभग हजारों वर्ष पूर्व बालाजी अपने बाल रूप में स्वयं प्रकट हुए थे| यह श्री मेहंदीपुर बालाजी के नाम से प्रसिद्ध एक बहुत ही सिद्ध और चमत्कारिक तीर्थस्थल है|

माना जाता है कि इस मंदिर में आकर श्री बालाजी महाराज के दर्शन मात्र से विभिन्न मानसिक विकार, शारीरिक विकार, एवं सभी प्रकार के कष्ट स्वयं ठीक हो जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप, पूरे साल ही दुनिया भर से भक्त व श्रद्धालु बहुत बड़ी संख्या में यहां आते रहते हैं।

श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम में श्री बालाजी महाराज जी, श्री भैरव जी और श्री प्रेतराज सरकार जी के साथ साक्षात बाल रूप श्री मारुति नंदन विराजमान हैं।

श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि समाज सेवा का एक केंद्र भी है| यहां शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण, तकनीकी आदि क्षेत्रों में कई सेवा कार्य व सहायता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं| साथ ही गरीब कल्याण, महिला एवं बाल विकास और कुपोषित बच्चों के लिए भी कई कार्य किये जा रहे हैं और इस प्रकार के कार्यों को सहायता भी प्रदान की जा रही है|

© Designed and Developed By Extremeweb